प्रयागराज:मतदान स्थलों की सूचियों के सन्दर्भ में आपत्ति या सुझाव 13 सितम्बर तक कराये उपलब्ध

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार जनपद की समस्त 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विद्यमान मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं 1500 से कम मतदाता वाले मतदान स्थलों में सम्भाजन के पश्चात अनुलग्नक-2 पर आलेख्य मतदान स्थलों की सूचियां सर्वधारण की जानकारी हेतु एत्दद्वारा समस्त रिटर्निंग आफिसर्स के कार्यालयों (तहसील), जिला निर्वाचन कार्यालय डीईओ पोर्टल सहित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, मा0 सांसद/विधान सभा सदस्यों के संज्ञान हेतु उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 11.09.2024 को प्रकाशित आलेख्य मतदान स्थलों की सूचियों के सन्दर्भ में यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वह विलम्बतम दिनांक 13.09.2024 तक सम्बंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालयों (तहसील) अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायें।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858