दिन हो या रात एनडीआरएफ की टीम हमेशा राहत और बचाव का कार्य करती रहती हैl एनडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाती है एवं दुर्घटना बस पानी में डूब जाने पर अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से कड़ी मेहनत के साथ विक्टिम को खोज निकालती हैl इसी कड़ी में वाराणसी से श्री मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट के नेतृत्व में 25 सदस्य टीम प्रयागराज में बाढ़ में फंसे हुए लोगों को राहत एवं बचाव के लिए आई हैl बीते रविवार को संगम के पास कालीघाट पर गोंडा से आए पवन कुमार गुप्ता पिता श्री प्रेमचंद गुप्ता सिविल लाइन गोंडा उत्तर प्रदेश स्नान करने के दौरान सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में फिसल कर गहरे पानी में चले गएl एसडीआरएफ और जल पुलिस की कठिन प्रयास के बावजूद विक्टिम को खोजने में असफल रहेl एडीएम प्रयागराज से सूचना मिलने पर मंगलवार को दोपहर में एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा विभिन्न तकनीकी माध्यमों से खोजबीन कीl अगले दिन एनडीआरएफ के जवानों ने कठिन परिश्रम करते हुए शास्त्री ब्रिज से लगभग 40 किलोमीटर तक रेकी करके सैदाबाद के पास सिरसा से विक्टिम को रिकवर कर लोकल पुलिस के हवाले कियाl
एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक दिनकर त्रिपाठी , सहायक उपनिरीक्षक सी .के . कमान, मुख्य आरक्षी पी.सी रमोला, अजय, उमेश सिंह सेंगर, रामवृक्ष भारद्वाज रेस्क्यूवर धर्मेंद्र कुमार चौधरी, राजकुमार, निशू, विपिन दुबे, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार , सौरभ सरोज, रमेश कुमार ने अथक परिश्रम से गंगा के तेज बहाव के बीच में विक्टिम को प्राप्त कियाl
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858