श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-12.03.2025 को पशु क्रुरता करने वाले 02 अभियुक्त 1.अब्दुल सफी पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम ननमई थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी 2. मो0 फिरोज पुत्र अब्दुल लैश निवासी ग्राम नासरीगंज थाना नासरीगंज जनपद रोहतास राज्य बिहार को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत वाराणसी-कानपुर हॉइवे स्थित ग्राम कंजिया के पास से 01 ट्रक वाहन सं0- UP 73 A 3901 में लदे 10 भैंस एवं 02 भैंसा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-134/2025 धारा-11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि भैंसो को वाहन पर लादकर पशु क्रुरता (वध) हेतु एक जनपद से दूसरे जनपद परिवहन किया जाता है, जिसके एवज में प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लिया जाता है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- अब्दुल सफी पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम ननमई थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, उम्र करीब 25 वर्ष ।
- मो0 फिरोज पुत्र अब्दुल लैश निवासी ग्राम नासरीगंज थाना नासरीगंज जनपद रोहतास राज्य बिहार, उम्र करीब 43 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-134/2025 धारा-11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी विवरण-
01 ट्रक वाहन सं0- UP 73 A 3901 में लदे 10 भैंस एवं 02 भैंसा ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 राम चन्द्र यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 माशूक अली, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 भगवानबक्श सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 विनोद कुमार सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 अजीत कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 करन सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858