प्रयागराज : 14.09.2024 को प्रात 10:00 बजे से जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में दिनांक 14.09.2024 को प्रात 10:00 बजे से जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा l जिसमें पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधित वाद, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदार वाद, आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समझ वादों का निस्तारण किया जाएगा l
दिनांक 14.9.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 3.9.2024 को समस्त थानों के थानाध्यक्ष व बैंक के अधिकारियों की बैठक समय 1.30 बजे सभागार,जनपद न्यायालय, प्रयागराज में नोडल अधिकारी रविकांत द्वितीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार द्वारा समस्त थानों के थानाध्यक्षों को मुकदमो के निस्तारण के संबंध दिशा निर्देश दिया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा बैंक के अधिकारियों को व थानाअध्यक्ष को नोटिस तामील के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए।समस्त वाद कारियो से अनुरोध है कि वे अपने मुकदमों के तस्दीक अधिवक्ता के द्वारा उचित माध्यम से लोक अदालत के आयोजन से पूर्व संपन्न करा ले जिससे उनके मुकदमों का निस्तारण किया जा सके l यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव /अपर जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई l

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858