प्रयागराज: जनपद न्यायालय व समस्त तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर को बैठक में अधिक से अधिक वादो के निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में दि0, 14.09.2024 को प्रात 10:00 बजे से जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा l जिसमें पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधित वाद, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदार वाद, आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समझ वादों का निस्तारण किया जाएगा l
दि0, 14.9.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 06.09.2024 समय 1.30 बजे नोडल अधिकारी श्री रविकांत द्वितीय की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल व क्रिमिनल सम्मिलित हुए। मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट शशि कुमार जी के द्वारा वादों के निस्तारण हेतु उचित उचित दिशा निर्देश प्रदान किए गए। नोडल अधिकारी रवि कांत II द्वारा सभी लोगो को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।साथ ही आज समय 04.30 बजे विद्युत के सभी उपखंडों के अधिशासी अभियंता की आयोजित बैठक में ई सी एक्ट के पीठासीन अधिकारी राम प्रताप सिंह राणा द्वारा सभी को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। सचिव जिला विधिक प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा सम्बंधित वादों के नोटिस तामिला पर विशेष बल दिया गया, यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई l

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858