प्रेस विज्ञप्ति प्रयागराज – कृपया आप सभी को सादर अवगत कराना है कि दिनांक-14.05.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना सुनिश्चित है, जिसमें विभिन्न निम्नांकित बिन्दुओं पर वादों का निस्तारण मा0 न्यायालय द्वारा किया जायेगा।
- समस्त प्रकार के शमनीय आपराधिक वादों की संख्या
- एम0वी0 एक्ट/यातायात सम्बन्धी वादों की संख्या
- चैक बाउंस से सम्बन्धित धारा-138 ए0एन0आई0एक्ट वादों की संख्या
- बैंक रिकवरी के वादों की संख्या
- मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों की संख्या
- श्रमवाद वादों की संख्या
- बिजली एवं जल के बिल से सम्बन्धित शमनीय दण्ड वादों की संख्या
- वैवाहिक/पारिवारिक वादों की संख्या
- भूमि अध्याप्ति वादों की संख्या
- सेवानिवृति के परिलाभों सम्बन्धी प्रकरणों की संख्या
- राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों की संख्या
- अन्य प्रकरणों की संख्या
अतः आप सभी जनपद प्रयागराज के सम्मानीत नागरिकों से अपील की जाती है कि उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निपटारा / निस्तारण मा0 न्यायालय से कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा मोटर वाहन से सम्बन्धित किसी भी वादों के निस्तारण हेतु होने वाली समस्या के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय जनपद प्रयागराज से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
पुलिस अधीक्षक यातायात
जनपद प्रयागराज