प्रयागराज
देश के युवा राष्ट्र निर्माण में कर सकते है महत्वपूर्ण योगदान -मा0 सांसद
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत की जी 20 अध्यक्षता के उपलक्ष्य में ‘‘पड़ोस युवा संसद‘‘ कार्यक्रम का आयोजन मेहता हाल, प्रयाग संगीत समिति में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंडों के युवा मंडल सदस्यों, स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का निर्देशन कर रहीं नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय ने कार्यक्रम विषय से सभी को अवगत कराया। यह कार्यक्रम कुल 4 सत्रों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीया सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
माननीया सांसद फूलपुर केशरी देवी ने कहा युवा वर्ग राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं.नईं पीढ़ी की भारतीय युवा शक्ति ने अपनी बुद्धि, कौशल और क्षमता के आधार पर दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया हैं. वे राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान देश के युवा ही कर सकते हैं। सांस्कृतिक सत्र का शुभारंभ फर्म्स चिट्स एवम सोसाइटीज प्रयागराज के सहायक रजिस्ट्रार संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अतिथि देवो भवः पर गंगा दूतों यशी शुक्ला मोहिनी, अनुष्का पंडित तथा अन्य ग्रुप प्रतिभागियों ने ‘‘केसरिया बालम पधारो म्हारो देश‘‘ पर समूह नृत्य व सुनीता द्वारा एकल नृत्य, नुक्कड़ नाटक अभिनय संस्थान द्वारा नुक्कड़ प्रस्तुत कर प्रतिभागियों तथा दर्शकों का मन मोह लिया।
जी 20 के अंतर्गत युवाओं पर आधारित 5 प्रमुख विषयों पर सत्र 2 में अनुभवी विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिए गए। सत्र 2 में भविष्य में कार्य का स्वरूप: उद्योग – 4.0, नवाचार एवं 21 वीं सदी के कौशल पर एम एस एम ई के प्रेम चंद्र ने, जलवायु परिवर्तन तथा आपदा जोखिम नियंत्रण पर प्रो० एन०बी० सिंह तथा पर्यावरण विद राम बाबू त्रिपाठी, लोकतंत्र व सुशासन में युवाओं की भूमिका पर डा० रमा सिंह स्वास्थ्य – युवाओं का एक एजेंडा पर प्रतापगढ़ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अवनीश पाण्डेय, वैश्विक शांति एवं सामाजिक सौहार्द पर इ०वि०वि० की डा० स्मृति सुमन ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ने युवाओं को जलवायु परिवर्तन संबंधी नदी संरक्षण अभियान में युवाओं को आगे आने का आहवान किया।
सत्र 3 में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष तथा मिशन LiFE के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक जीवन शैली बदलाव पर वन अनुसंधान के प्रभारी डा ० संजय सिंह तथा वैज्ञानिक डा ० अनिता तोमर ने युवाओं को मार्गदर्शित किया। अंतिम सत्र 4 में प्रयागराज ले युवा प्रतिभागियों प्रशांत, निर्मल, अभिनव, रूपशंकर, रोहित, श्रुति, आंचल, अयांश, सपना, ऋषभ , सौरभ दुबे ने उक्त 5 विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती आभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। लेखाकार अदनान उल्ला खां , राज्य प्रशिक्षक राम अवध कुशवाहा उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से दीवार घड़ी तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड के स्काउट्स तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों कुलदीप, रोहित, बल्लभ भाई पटेल, अमन, अमन, रितिका, गुड़िया, आरती, हिमांशु, बबिता , कुसुम आदि का सहयोग रहा।
सुन्दर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मो0 9792546868