प्रयागराज: यूपीएससी आधे से अधिक ने छोड़ी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा, प्रयागराज के 36 केंद्रों पर हुई परीक्षा

यूपीएससी : आधे से अधिक ने छोड़ी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा, प्रयागराज के 36 केंद्रों पर हुई परीक्षा
दोनों पालियों की परीक्षा के लिए कुल 13764 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 35 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। रविवार को इविवि की पीजी प्रवेश परीक्षा थी और इस परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के लिए भी आवेदन किए थे।लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से रविवार को आयोजित असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। महज 35 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा शहर के 36 केंद्रों में आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक हुई।दोनों पालियों की परीक्षा के लिए कुल 13764 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 35 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। रविवार को इविवि की पीजी प्रवेश परीक्षा थी और इस परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के लिए भी आवेदन किए थे।पीजी प्रवेश परीक्षा सुबह 7.30 से 9.30 बजे की पाली में आयोजित की गई, जबकि असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी। ऐसे में पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सके और उपस्थिति कम होने की एक वजह यह भी मानी जा रही है। पीजी प्रवेश परीक्षा से पहले कई अभ्यर्थियों ने इविवि में ज्ञापन देकर परीक्षा स्थगित करने की मांग भी की थी।