प्रयागराज 1 जनवरी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और नगर पंचायत के सहयोग से आज प्रथम सत्र में शंकरगढ़ क्षेत्र के राम भवन चौराहे पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति द्वारा आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को विकसित भारत से संबंधित शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं के विभागों के स्टॉल जैसे आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, कृषि बैंक आदि का स्टाल लगाया गया था जिसके माध्यम से उपस्थित लोगों ने योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर अपना पंजीकरण कराया और लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार, विनोद कुमार त्रिपाठी, संतलाल सरोज, नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती, दिनेश तिवारी, शिवराम सिंह परिहार, सुरेश केसरवानी, रोहित केसरवानी, मूलचंद, रोहित गुप्ता, अनूप, नरेंद्र गुप्ता, उमा वर्मा, स्नेहा सिंह, ज्योति सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आज दूसरे सत्र में नगर पंचायत सिरसा के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सिरसा के अध्यक्ष विपिन केसरवानी (लखन) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित संकल्प दिलाया गया और इस अवसर पर बडौदा यूपी बैंक, बिजली विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय कार्यालय, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, डाक विभाग आदि का स्टाल लगाकर पात्र लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनका पंजीकरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को 2024 का विकसित भारत से संबंधित कैलेंडर उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रमों के दौरान योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव को साझा किया तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी श्री मृदुल कुमार, सभासद तिलक केसरी विपिन सिंह अतुल भगवान केसरी पुष्पराज यादव बृजलाल यादव रवि केसरवानी तथा विनोद प्रजापति नित्यम सुधाकर पांडे सिद्धांत तिवारी सत्य प्रकाश शीतल केशरवानी, हर्षदेव सिंह आदि की संख्या में हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पात्र और हकदार व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए और जानकारी प्रदान करने के लिए चलाए जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल कोराव और भारतगंज नगर पंचायत के अंतर्गत विकसित भारत से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858