प्रयागराज। उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र(एनसीजेडसीसी) के सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘वर्षों में जो न हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया’’ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। इससे पूर्व लखनऊ में आयोजित मा0 मुुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया भी गया।
एनसीजेसीसी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थिंयों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किये। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 04 साल के कार्यकाल में जिसमें कोरोना के कारण एक साल पूरी तरह से बाधित रहने के बावजूद भी सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास किया है। उत्तर प्रदेश इज आॅफ डूंईग बिजनेस के आंकड़ों के अनुसार अर्थव्यवस्था के मामलों में महाराष्ट्र के बाद देश में दूसरे स्थान पर आ चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में जिस तत्परता से कार्य किया है, उससे उत्तर प्रदेश में कोरोना का असर बहुत सीमित रहा, जिससे यह साबित होता है कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि नीति आयोग ने 178 रिफार्म उत्तर प्रदेश सरकार को सुझायें थे, जिसमें से 177 रिफार्म पर हमनें पूरी तरह से कार्य करते हुए बिजनेस के मामलें में उल्लेखनीय कार्य किया, जिससे उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति सालाना आय 45 हजार रूपये से बढ़कर 85 हजार रूपये पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से व्यापारी उद्योग लगाने हेतु आकर्षित होता है तथा इससे रोजगार के अवसर बढ़ते है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के माध्यम से भी लोगो को रोजगार उपलब्ध करायें गये है। मा0 मंत्री जी ने बताया कि मोबाइल डिस्प्ले बनाने वाली कम्पनी सैमसंग अपनी चाईना में कार्यरत इकाई को बंद करके नोयडा में पांच हजार करोड़ रूपये का निवेश करने जा रही है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ईज आॅफ लिविंग यानी रोजमर्रा के जीवन में सुधार की संकल्पना पर कार्य करते हुए गरीबों को घर, शौचालय, बिजली की सुविधायें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हर घर को पाईप लाइन के माध्यम से पानी से जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि हर गरीब को मुफ्त में उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में सभी चैराहों का सुन्दरीकरण एवं सड़कों का चैड़ीकरण का काम बड़े पैमाने पर किया गया है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए और फ्लाईओवर बनाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही शहर वासियों को एयरपोर्ट तक जाने के लिए फ्लाईओवर की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मा0 विधायक बारा डाॅ0 अजय भारतीया, मा0 विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चैधरी ने भी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त प्रकाश डाले। इस अवसर पर मा0 विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केशरवानी, भाजपा के गंगापार अध्यक्ष श्री अश्वनी द्विवेदी, भाजपा के यमुनापार अध्यक्ष-श्री वैभवनाथ भारतीया, श्रीमती रेखा सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष-अवधेश गुप्ता, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, श्री मृत्युजंय तिवारी, शशी वाष्र्णेय, श्री शिव दत्त पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश, मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, आईजी श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858