प्रयागराज: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने बीएमजी डिग्री कॉलेज बघेङा मे आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुई सम्मिलित

विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है, हमारे शिक्षक शिक्षा की लौ जलाते हैं और बच्चे इस लौ के प्रकाश को राष्ट्र के निर्माण व संस्कार में प्रकाशित करते हैं, जिस प्रकार से माता-पिता अपने बच्चों को संस्कार सहित आगे बढ़ता देखकर प्रसन्न होते है, उसी प्रकार शिक्षक भी शिष्य को आगे निकलता देख बहुत प्रसन्न होते है। उक्त बातें शुक्रवार को प्रदेश की मा0 उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने करछना तहसील क्षेत्र के बीएमजी डिग्री कॉलेज बघेडा में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कही। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में लोगों को जानकारी दी कि इस शिक्षा के तहत संस्कार और रोजगार परक शिक्षा लोगों में मुहैया कराई जा रही है। मा0 मंत्री जी ने स्नातक कक्षाओं के अंतिम वर्ष के 237 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण भी किया। मुख्य अतिथि ने बीएमजीडिग्री कॉलेज बघेडा के प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश शुक्ल के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा भी की और उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में जो भी आवश्यकता पड़ेगी सरकार आपके द्वार पर खड़ी है। कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक बीएमजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन बघेडा के निदेशक एनपी सिंह की ओर से कराए जा रहे सामाजिक क्षेत्रों में महिलाओं की दशा एवं दिशा सुधारने गरीबी उन्मूलन एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अनेक कार्यों के प्रति उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों की ओर से दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। वहीं दूरदर्शन एवं उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक गीतों सहित नृत्य की प्रस्तुतियां भी हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे करछना विधायक श्री पीयूष रंजन निषाद ने अपने उद्बोधन में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री से करछना विधानसभा क्षेत्र में एक राजकीय महिला महाविद्यालय की मांग की। अन्य विशिष्ट अतिथि में भाजपा यमुनापार के जिला अध्यक्ष श्री विभवनाथ भारती, करछना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय रहे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो मनोज कुमार मिश्र उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को बीएमजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन बघेड़ा के निदेशक एनपी सिंह बीएमजी डिग्री कॉलेज बघेडा के प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश शुक्ल व व्यवस्थापक धर्मेंद्र सिंह की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और साथ ही साथ सभी मुख्य अतिथि समेत सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके अलावा उक्त लोगों की ओर से सभी अतिथियों सहित समारोह में आए सभी आगंतुक गणमान्य लोगों के प्रति आभार भी जताया। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डां वीके सिंह ने किया। संचालन आकाशवाणी के उद्वघोषक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने किया। इसके साथ ही साथ दर्जनभर से अधिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्यो समेत मीडिया कर्मियों को बीएमजी डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश शुक्ल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रणविजय सिंह सुरेंद्र सिंह अरुण कुमार तिवारी डॉ अनिल कुमार पाठक विजय कुमार मिश्र, श्वेता शुक्ला, वंदना बाजपेई, सविता सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरू सिंह, संतोष शुक्ला, रूश्दा नाहिद, अम्बरीष तिवारी, कपिल तिवारी, सेवालाल पटेल, प्रदीप पांडेय, प्रभाकांत मिश्रा, राम मनोहर मिश्र, अलख नारायण शुक्ला, राजकुमार मिश्रा, शिशिन सिंह, रिंकू सिंह सहित विद्यालय के कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

तत्पश्चात मा0 मंत्री जी ने सर्किट हाउस के सभागार में शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक करते हुए नई शिक्षा नीति की उपयोगिता के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थिंयों के स्वर्णिम विकास में कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने उपस्थित प्राचार्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार आपके साथ है और जो भी समस्यायें होंगी, उनका शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान किया जायेगा।

सुंदरलाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868