प्रयागराज:मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह ने डीही राजवाहा के पुनस्र्थापना के कार्य का किया शिलान्यास एवं टोंस पम्प नहर के आधुनिकीकरण परियोजना के कार्य का किया लोकार्पण

मा0 मंत्री, जल शक्ति विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ0प्र0 डाॅ0 महेन्द्र सिंह मंगलवार को मेजा तहसील के ग्राम डिगलो में डीही राजवाहा के पुनस्र्थापना के कार्य की परियोजना का शिलान्यास एवं बारा तहसील के ग्राम गौरा में टोंस पम्प नहर के आधुनिकीकरण परियोजना के कार्य का लोकार्पण किया। सर्वप्रथम मा0 मंत्री जी ग्राम डिगलों में डीही राजवाहा के पुनंस्र्थापना के कार्य की परियोजना का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया। परियोजना की लागत 928.56 लाख रूपये है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस परियोजना के कार्य के पूरा हो जाने से 5 गांवों के लगभग दो हजार कृषकों को लाभ पहुंचेगा। इस परियोजना से 3017 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि यह परियोजना पिछले 30 वर्षो से बंद पड़ी थी। पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी इस परियोजना को शुरू कराने की ओर ध्यान नहीं दिया था। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ही यह सम्भव हो पाया कि इतने वर्षों से बंद पड़ी परियोजना का फिर से शुरू कराने के कार्य के आज शिलान्यास करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का यह सपना रहा है कि किसानों के खेतों में पानी पहुंचे व उनकी आय में वृद्धि हो। इसी सोच के साथ लगातार कार्य करते हुए आज भारत देश अग्रणी देशों की सूची में शामिल है, तेजी के साथ भारत का विकास हर क्षेत्र में हो रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने का कार्य मा0 पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और हर खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहा है। सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है, जिसका बड़ा उदाहरण है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी नहर अब सूखी नहीं रहेगी। सभी नहरों में भरपूर पानी की उपलब्धता रहेगी, इससे किसानों को सिंचाई के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी। साथ ही वाटर रिचार्जिंग में भी इसका योगदान होगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि पहले प्रदेश ने बड़ी-बड़ी बाढ़ों की विभीषिका को झेला है, लेकिन मा0 मुख्यमंत्री जी की नीतियों एवं दृढ़संकल्प से आज बाढ़ की विभीषिका से छूटकारा मिला है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगो से आह्वाहन करते हुए कहा कि जल को बचाना है, पेड़ लगाना है, कुओं का पुनरूद्धार करें, उसे पाटे नहीं। उन्होंने कहा कि आपके गांव तक हर घर में पाइप लाइन के द्वारा पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया जायेगा। हर गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया जायेगा।
इसके उपरांत मा0 मंत्री जी के द्वारा बारा तहसील के ग्राम गौरा में टोंस पम्प नहर के आधुनिकीकरण परियोजना के कार्य का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि सरकार द्वारा पम्प की छमता में वृद्धि करके इसे 12 पम्पों का कर दिया गया है, जिससे इसकी क्षमता में वृद्धि हुई है। इस पम्प से 600 क्यूसेक पानी पूरी रफ्तार से आयेगा, ऐसा होने से पूरी क्षमता के साथ नहरों व उसके सहायक नहरों पर पानी पहुंचेगा, जिससे किसानों को फसल की सिंचाई मेें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब पर्याप्त मात्रा में बारा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों की समस्यों की ओर ध्यान नहीं दिया। मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गयी योजनाओं को मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में धरातल पर उतारा है, इससे आज किसानों की आय में वृद्धि हो रही है। सरकार के द्वारा लगातार तालाबों की खुदायी व उनकों पानी से भरने का कार्य किया जा रहा है साथ ही मृतप्राय हो चुकी नदियों को पुर्नजीवित करने का कार्य किया जा रहा है। पहले की सरकारों ने किसानों के हित के लिए कोई कार्य नहीं किया। सिर्फ और सिर्फ जाति, सम्प्रदान के नाम वोट प्राप्त कर अपना भला किया। पहले की सरकारों के समय चालू कितने नल, पम्प, तालाब व नहरों का अस्तिव खत्म हो गया, इस पर उन्होंने कभी ध्यान ही नहीं दिया है। हमारी सरकार ने मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज सभी नहरों, तालाबों व बंद पड़े नहरों का पुनरूद्धार कर उन्हें चालू कराया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आपके क्षेत्र में पानी, नहरों, पम्पों से सम्बंधित कोई भी समस्या हो, तो शत-प्रतिशत उनका समाधान किया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि गांव स्मार्ट होगा तभी नये भारत का निर्माण होगा।
मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने अपने सम्बोधन में मा0 मंत्री जी का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में वर्षों से लम्बित जल से सम्बंधित परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण से क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा कि आज बुंदेलखण्ड की धरती से किसानों का पलायन रूका है, वहां पर मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में मा0 मंत्री जी के नेतृत्व में जल से सम्बंधित किये गये कार्यों से किसानों को लाभ पहुंचा है। पानी की उपलब्धता से किसानों के फसल उत्पादन में वृद्धि हुई है। इन दोनों परियोजनाओं से इस क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की समस्या दूर होगी। इस अवसर पर मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मा0 विधायक बारा डाॅ0 अजय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858