प्रयागराज: अखिल भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर दिया गया ज्ञापन

प्रयागराज: दिनांक 5 सितंबर 2023 को अखिल भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर भारतीय मजदूर संघ प्रयागराज द्वारा दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री जी उत्तरप्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रयागराज को जिला अध्यक्ष महेश नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से सभी विभागों सरकारी गैर सरकारी समस्त संविदा कर्मियों को सीधे वेतन का भुगतान कर बिचौलियों को बाहर करना, सभी स्कीम वर्कर जैसे आंगनवाड़ी आशा संगिनी, रसोईया, एनएचएम को स्थाई करना, मानदेय बढ़ाना, पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, रोडवेज के संविदा कर्मचारियों, विद्युत विभाग के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को सीधे विभाग से वेतन भुगतान, असंगठित मजदूर साप्ताहिक पैठ, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा स्टैंड चिन्हित करना एवं अन्य उद्योगों के संगठित कर्मचारियों की अनेक मांगों को शामिल किया गया है।

ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से विभाग प्रमुख श्री राधेश्याम पांडेय, प्रदेश मंत्री सत्यनारायण यादव, संरक्षक श्री केपी दुबे, जिला उपाध्यक्ष के एन पांडे, जेपी मिश्रा, आर पी सिंह, जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा (प्रदेश संगठन मन्त्री बी आर.एम.एस-3), अध्यक्ष श्रमिक संघ श्री दयाशंकर पाल, राकेश कुमार पाल, मीडिया प्रभारी राम रतन सिंह, आशीष कुमार, संगम त्रिपाठी, नीरज कुमार,अटल कुमार राय मंडल संयोजक, संजय बी एम पाल, अतुल कुमार, प्रेम कुमार, उमाशंकर मौर्य, दल सृंगार यादव, चन्द्रबली उपाध्याय, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, अजीत कुमार अतुल कुमार यादव, संगठन मंत्री श्री नीलेश शुक्ला, स्वराज सिंह, जिला संयुक्त मन्त्री रूपम कुमार पांडे, जिला संगठन मन्त्री श्री रघुनंदन सिंह,राहुल चन्द्रा, राहुल शर्मा, चित्रा त्रिपाठी, राहुल चौधरी,आनंद त्रिपाठी, प्रवीन चौहान, अनिल कुमार, नन्द लाल, मनीषा गौतम, कु.माया शर्मा, रियाज अहमद, राजेश पुरी, अनूप शुक्ला, जनार्दन मिश्रा,रमाशंकर, गौरव कुमार दुबे, राम प्रताप पांडेय, संजय कुमार आदि आरएमएस, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, बैंक किला, ऑडी फ़ोर्ट, मेंजा कताई मिल 108, 102 एम्बुलेंस, एन एच एम, आशा संगिनी, संविदा, रोड वेज तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।