प्रयागराज : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अन्तर्गत मार्गों की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

प्रयागराज: मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अन्तर्गत मार्गों के मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि एक माह के अंदर रूकावटों को दूर करते हुए कार्य पूर्ण करें। बैठक में मिशन मार्ग चैड़ीकरण के तहत पुलिस क्लब के आंशिक भाग को हटाकर बाथरूम और टाॅयलेट के निर्माण हेतु विकास प्राधिकरण ने मण्डलायुक्त के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिसपर मण्डलायुक्त ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हाईवेज पर नगरीय क्षेत्र की सीमा के समीप लखनऊ, वाराणसी, मिर्जापुर एवं कानपुर मार्गों पर 5 विश्व स्तरीय टाॅयलेट के निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया साथ ही साथ कैंटीन की भी सुविधा इन जगहों पर उपलब्ध होगी, इससे यात्रियों को एवं पर्यटकों को काफी सुविधा मिलगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह प्रस्ताव जनउपयोगी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि शहर में प्रवेश मार्गो पर साइनेज बोर्डों को लगाने का काम शीघ्र पूर्ण करें, जिससे कि आने वाले यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त ने नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण को आपस में समन्वय बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858