प्रयागराज: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुभारम्भ की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न


प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को गांधी सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के शुभारम्भ की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारम्भ 16 फरवरी, 2021 को किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि हेतु निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्रों तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी एवं लगनशील तथा परिश्रमी होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्ता परक तैयारी नहीं कर पाते, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है तथा समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है, ऐसे ही प्रतिभाशाली बच्चों के लिए 16 फरवरी, 2021 बसंत पच्चमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारम्भ किया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए 10 फरवरी को पोर्टल लांच किया जायेगा, जिसमें बच्चे अपना रजिस्टेªशन करायेंगे। इस योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण प्रदान किया जायेगा। योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार में कार्यरत आईएएस, पीसीएस, भारतीय वन सेवा, पीसीएस सम्वर्ग एवं अन्य सम्वर्ग के अधिकारियों, सेवा निवृत्त अधिकारियों, विषय-वस्तु विशेषज्ञों के द्वारा संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग के प्रतियोगी छात्रों के लिए मण्डल स्तर पर साक्षात एवं वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण प्रदान किया जायेगा। योजना के सफल किय्रान्वयन के लिए मण्डलायुक्त के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टाॅस्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त, उप निदेशक समाज कल्याण, उप निदेशक सांख्यिकी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858