प्रयागराज: समस्त न्यायालय व तहसीलों में 12 दिसंबर को समय 10 बजे से होगा लोक अदालत का आयोजन


कोरांव/प्रयागराज: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 12.12.2020 को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, राजस्व संबंधी, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदारी वाद व आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जाएगा। आप सभी जनमानस से यह अपेक्षा की जाती है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व माननीय हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिकाधिक करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक संपादन किया जा सके। सभी जनमानस को यह भी सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में व श्री चंद्रमणि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में समस्त बैंको, दूरसंचार, राजस्व विभाग न्यायिक मजिस्ट्रेट इत्यादि से बैठक आयोजित कर अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया जा चुका है अतः आप इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागिता कर इसे सफल बनाएं।
दस्तक 24 प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858