प्रयागराज: किसान आंदोलन के समर्थन में निकले सपाइयों को कोरांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरांव /प्रयागराज :सपा नेता सहादत अली ने कहा कि किसानों की आवाज सुने सरकार क्योंकि जब किसान को खेत में काम करते वक्त चोट लगती है तो वह मिट्टी लगा कर पट्टी कर लेता है लेकिन अस्पताल दवा लेने नही जाता किंतु सरकार द्वारा लाये गए बिल से देश के अन्न दाता किसानों को कहीं न कहीं गहरा आघात हुआ है जिससे किसान अपनी जान पर खेल कर दिल्ली की ओर रुख किया है इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर देश में चल रहे नए किसान बिल कानून के विरोध में प्रदेश भर के जिला कचहरी में आंदोलन को लेकर निकले कई सपाई सपा नेता सहादत अली और सभी कार्यकर्ता और नेताओं को सुबह से नजर कैद कर लिया गया।और और जिला कचहरी जा रहे कई कार्यकर्ताओं को जबरन पुलिस ने कोरांव चौराहे से गिरफ्तार कर लिया जिन्हें बाद में कई घंटे हिरासत के बाद शाम 4:00 बजे के बाद बिना सर्त छोड़ दिया गया। सुबह 8:00 बजे से ही समाजवादी पार्टी के नि विधानसभा अध्यक्ष ललन सिंह पटेल को उनके आवास पर ही कोरांव पुलिस द्वारा नजर बंद कर दिया गया गिरफ्तारी देने वालों में मुख्य रूप से सोमदत्त सिंह पटेल रामानुज यादव मेहताब खान शहादत अली राजेश पांडेय प्रमोद मिश्र पयासी नौसाद अंसारी गुलफाम खान लालजी पाल निराला हरिप्रसाद पाल इसी प्रकार से क्षेत्र से खीरी कोहराड मेजा आदि जगहों से निकले सपाइयों को इलाकाई पुलिस ने किसान आंदोलन के समर्थन में सपाइयों को किया गिरफ्तार।
गिरप्तारी के दौरान विधानसभा प्रभारी सोमदत्त सिंह पटेल ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए वर्तमान केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार किसान विरोधी व लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शहादत अली ने कहा कि वर्तमान सरकार को पूंजी पतियों की सरकार बताते हुए ग़रीबो मजलूमों अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए दमनकारी बताया व उन्होंने पुलिस की बदसलूकी का जम कर विरोध किया।श्री अली यही नही रुके उन्होंने खाद पानी बिजली की मार झेल रहे किसानों के अनाज के गिरते दामों पर व काला बाजारी पर भी उंगली उठाई।
वही पुलिस की तमाम घेरा बंदी के बावजूद भी किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी कई दर्जन कार्यकर्ता जिला कचहरी पर नियोजित आंदोलन में पहुँचने में सफल रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव उमाशंकर कुशवाहा 7571974858