प्रयागराज :कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में विंध्याचल, वाराणसी, चित्रकूट एवं प्रयागराज मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता समीक्षा गोष्ठी-2022 का आयोजन दिनांक 10 नवम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से जनपद प्रयागराज के ‘‘ इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेक्षागृह’’ में किया जायेगा, जिसमें मण्डल/जनपदों में रबी उत्पादकता के सम्बंध में की गयी तैयारी एवं रणनीति की समीक्षा के साथ-साथ किसानों से फीड बैक प्राप्त किया जायेगा। गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक/विशेषज्ञ तथा प्रगतिशील कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। गोष्ठी में रबी कार्यक्रम 2022-23 से सम्बंधी तैयारी/प्रगति, कृषि निवेशों यथा बीज/उर्वरक/जिंक सल्फेट/कृषि रक्षा रसायन/बायोपेस्टीसाइड्स/फसली ऋण/किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था/कृषि यंत्रीकरण/पी0एम0 कुसुम योजना/सोलर फोटोवोल्टिक पम्प की स्थापना, विद्युत नलकूप एवं नहरों के संचालन की व्यवस्था, रबी 2022-23 में फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु अपनायी जाने वाली रणनीति, सूखा एवं बाढ़ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता सुनिश्चित करने हेतु विशेष योजना/रणनीति, गौ आधारित प्राकृतिक खेती एवं नवीनतम तकनीक पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
सुंदर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मो0 9792546868