प्रयागराज-सेमिनार में राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम की दी गई जानकारी मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज,प्रयागराज परिसर में स्थित, प्रीतमदास प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ एक सेमिनार


जनपद प्रयागराज में ‘नाको‘ द्वारा पायलट परियोजना के अन्तर्गत एलीमनेशन आफ वर्टिकल ट्रांसमिशन आफ एचआईवी एंड सिफलिस से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज परिसर स्थित, प्रीतमदास प्रेक्षागृह में हुये एक सेमिनार में राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम (छ।ब्च्द्धए किशोर अनुकूल स्वास्थ्य क्लीनिक ;।थ्भ्ब्द्ध एवं थ्ंउपसल च्संददपदह में कार्यरत कार्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जनपद प्रयागराज में ‘नाको‘ द्वारा पायलट परियोजना के अर्न्तगत एडस के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस प्रकार से एडस से बचकर सुरक्षित रहा जा सकता है। कहा कि यदि गर्भवती महिला एडस संक्रमित है तो खास सतर्कता बरतने की जरूरत है जिससे बच्चे को दिक्कत न हो। प्रशिक्षण के दौरान एचआईवी ग्रसित गर्भवती की देखरेख और उचित चिकित्सीय सेवाये देने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 आशू पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज तथा जिला क्षयरोग अधिकारी/जिला एड्स नियन्त्रण अधिकारी, प्रयागराज एवं उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी लखनऊ के प्रतिनिधि डा0 गीता अग्रवाल संयुक्त निदेशक, डा0 माया बाजपेयी उप निदेशेक, अजय शुक्ला सहायक निदेशक, नीरज श्रीवास्तवा पीपीटीसीटी कन्सल्टेन्ट यूनीसेफ, लखनऊ, डा0 रोहित पाण्डेय, डीपीएम-दिशा क्लस्टर प्रयागराज एवं राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम के कर्मचारी, परामर्शदाता, किशोराअवस्था अनुकूल स्वास्थ्य क्लीनिक के कर्मचारी, परामर्शदाता, परिवार नियोजन प्राइवेट चिकित्सालयों के डाक्टर एवं स्टाफ नर्स आदि सहित सभी अन्य उपस्थित रहें।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858