प्रयागराज:चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ 04 फरवरी से

प्रयागराज: 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक चलने वाले चौरी- चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन का शुभारम्भ 04 फरवरी को गौरव पूर्ण ढंग से किया जायेगा। जनपद में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन के अवसर पर शहीद स्थल/शहीद स्मारक स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जनपद में 28 प्रमुख शहीद स्थल/शहीद स्मारक स्थलों को चिन्हित किया गया है। मा0 मंत्री जल शक्ति, (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0 डाॅ0 महेन्द्र सिंह 04 फरवरी को पूर्वान्ह 09ः55 बजे चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। पूर्वान्ह 10ः00 बजे वंदे मातरम का गायन होगा, 10ः15 पर सम्मान समारोह एवं 11ः00 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का वर्चुअल माध्यम से सजीव प्रसारण किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने चिन्हित किये गये जनपद के समस्त 28 शहीद स्थल/शहीद स्मारक स्थलों पर शताब्दी महोत्सव के आयोजन को सकुशल एवं भव्यतापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नामित किया है। 04 फरवरी को स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य स्थलों पर सायं 05ः30 बजे से 06ः00 बजे तक पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी तथा सायं 06ः30 बजे से दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया जायेगा। पूर्वान्ह 10ः00 बजे वंदे मातरम का गायन सभी स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थाओं में समवेत रूप में विद्यार्थिंयों, कलाकारों, आमजनों द्वारा किया जायेगा।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858