गंगा दशहरा के अवसर पर संगम क्षेत्र में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ के द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में लोगो को जानकारी दिए जाने के उद्देश्य से लगायी गयी प्रदर्शनी का मा0 सदस्य विधान परिषद डाॅ0 के0पी0 श्रीवास्तव तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मा0 सदस्य विधान परिषद डाॅ0 के0पी0 श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तथा लोग योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी श्री ऋषभ देव त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858
प्रयागराज :मा0 सदस्य विधान परिषद डाॅ0 के0पी0 श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह के द्वारा संगम क्षेत्र में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ
