प्रयागराज:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सोशल आडिट के प्रशिक्षण में समस्त लेखपाल प्राविधिक सहायक ATM एवं BTM ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए और उनके समक्ष निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाय-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सोशल आडिट के प्रशिक्षण में समस्त लेखपाल प्राविधिक सहायक ATM एवं BTM ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए और उनके समक्ष निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाय-
१ ग्राम पंचायत के सामान्य रूप से ग्राम वासियों के पहुँच वाले सार्वजनिक स्थान पर यथा पंचायत भवन पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची चस्पा कराई जानी है.
२- ग्राम पंचायत के खुली बैठक में वहाँ के समस्त लाभार्थियों की सूची जनता के सामने पढकर सुनाई जाएगी।
३- ग्राम पंचायत के खुली बैठक के लिए नियमानुसार डिक्की मुनादी की जाएगी जिससे समस्त ग्रामवासियों को इसकी समय से जानकारी हो जाए।
४- सूची पढ़कर सुनाते वक़्त ग्रामवासी िजस नाम पर आपत्ति दर्ज करें उसे कारण

सहित सूचीबद्ध किया जाएगा और इस प्रकार तैयार होने वाली अपात्र किसानों की सूची समस्त उपस्थित कर्मचारियों के हस्ताक्षर सहित जनपद स्तर को भेजी जाएगी ।
४- वह क्यों आधार पर अपात्र होने वाले किसानों का मिलान लेखपाल अपने खतौनी से करेंगे कि कामा मृतक अपात्र कृषकों का मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य कारणों से अपात्र किसानों का यथा वांछित अभिलेख भी लिया जाएगा ।
५- कैसे किसान के नाम पर आपत्ति होने की स्थिति में उसका पुनः परीक्षण कर लिया जाए और यथा आवश्यक अभिलेख भी लिए जांय।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858