प्रयागराज : क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज श्री टी0के0 बिसेन ने बताया है कि दिनांक 23.01.2022 को पुनः आयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागियों को उनके एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) पर परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। निःशुल्क यात्रा सुविधा परीक्षा तिथि 23.01.2022 से एक दिन पूर्व दिनांक 22.01.2022 से परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद दिनांक 24.01.2022 तक मान्य होगी। उन्होेंने बताया है कि उक्त के संदर्भ में शिक्षा विभाग द्वारा उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागी आॅनलाइन अपलोड़ किये हुए प्रवेश पत्र की अतिरिक्त प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखे तथा यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर एक प्रति स्व हस्ताक्षरित प्रति परिचालक को उपलब्ध करायें। अभ्यर्थी द्वारा परिचालक को जो प्रति उपलब्ध करायी जायेगी, उसपर अप ट्रिप शब्द अंकित करते हुए यात्रा प्रारम्भ करने का स्थान एवं गन्तव्य स्थान का नाम तथा डाउन ट्रिप के लिए डाउन ट्रिप शब्द अंकित करते हुए यात्रा प्रारम्भ करने का स्थान एवं गन्तव्य स्थान का नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जायेगा।
One Thought to “प्रयागराज : उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की पुनः आयोजित होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थिंयों को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा अनुमन्य रहेगी”
Comments are closed.
Very very good news