प्रयागराज: इलाहाबाद के मुख्य न्यायमूर्ति जी की उपस्थिति में स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों के सुरक्षित भविष्य के लिए सहायता राशि के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम का कलेक्टेट स्थित संगम सभागार में किया गया सजीव प्रसारण

जिलाधिकारी व मुख्य न्यायिक मजिस्टेट ने अधिवक्ताओं के आश्रितों को अंगवस्त्र प्रदान कर आभार व्यक्त करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति अरूण भंसाली जी की उपस्थिति में रविवार को लोकभवन लखनऊ में स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों के सुरक्षित भविष्य के लिए सहायता राशि के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम का कलेक्टेट स्थित संगम सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। लोकभवन में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं के कल्याण एवं उनके आश्रितों के सुरक्षित भविष्य के लिए आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा कुल 577 स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को अधिवक्ता कल्याण निधि से सहायता राशि उनके बैंक खाते में कुल 28 करोड़ 31 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गयी है, जिसमें जनपद प्रयागराज के कुल 41 स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रित भी सम्मिलित है। कुल 577 स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों में से 565 को, प्रत्येक आश्रित को पांच-पांच लाख रू0 तथा शेष 12 को पचास-पचास हजार रू0 प्रदान किए गए।
लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेट स्थित संगम सभागार में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व मुख्य न्यायिक मजिस्टेट शशि कुमार एवं जनपद के स्मृतिशेष अधिवक्ताओं के आश्रितों की उपस्थिति में किया गया। संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य न्यायिक मजिस्टेट के द्वारा अधिवक्ताओं के आश्रितों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया एवं उनके द्वारा आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक से उनका कुशलक्षेम जाना और आश्वस्त किया कि यदि आपको भविष्य में कोई भी समस्या हो, तो प्रशासन का पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह, डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चन्द्र अग्रहरी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी दिनेश द्विवेदी, जनपद न्यायालय बार एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश चन्द्र पाण्डेय तथा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अशोक त्रिपाठी, अपर नगर मजिस्टेटगण व जनपद न्यायालय के बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीगण, जनपद के अन्य शासकीय अधिवक्तागण तथा बार के सदस्यगण व अन्य लोग उपस्थित थे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858