किन्नरों के पहचान पत्र बनाने की सारी कवायद उन्हें सरकार के द्वारा किन्नरों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए की जा रही है. अब तक प्रयागराज में तीन किन्नरों को ये आईडी कार्ड जारी किया जा चुका है. किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि ट्रांसजेंडर बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी और प्रत्येक अस्पताल में ट्रांसजेंडरों के लिए पांच बिस्तरों वाला एक अलग वार्ड भी बनाया जाएगा.किन्नरों को उनके लिए बनाई गई विशेष योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें विशेष पहचान पत्र जारी करेगी. किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्य के मुताबिक सर्किट हाउस में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक के बाद कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए यह कवायद शुरू की गई है.गिरि ने आगे कहा कि प्रयागराज में पहचान पत्र बनाने का काम शुरू हो गया है और अब तक जिले में तीन किन्नरों को जारी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी और प्रत्येक अस्पताल में ट्रांसजेंडरों के लिए पांच बिस्तरों वाला एक अलग वार्ड भी बनाया जाएगागिरि ने कहा कि किन्नरों की समस्याओं को सुनने के लिए थानों में अलग प्रकोष्ठ बनाया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों पर उनके लिए शौचालय की व्यवस्था की जाएगी.किन्नरों की सही संख्या का पता लगाया जाएगा और उनकी जानकारी राज्य सरकार को भेजी जाएगी, ताकि उनके कल्याण के लिए योजनाएं शुरू की जा सकें और उन्हें सही तरीके से लागू किया जा सके.