प्रयागराज 18 मार्च,2021।विकास ही गांव में खुशहाली ला सकती,ग्राम पंचायत विकास की चिन्ताओं का समाधान है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्राम बिहका पूरामुफ्ती,फतेहपुरघाट, भीखपुर मेडवारा ,अशरफपुर केशवपुर में भाजपा द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम में जनसमूह संबोधित करते हुए।
श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद नागरिकों की सोच थी गांव समृद्धिशाली और वास्तविक भारत हो। 2014 में जाति धर्म क्षेत्रवाद को छोड़कर भारतवासियों ने भाजपा को चुनाव जिताकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था। मोदी ने गांव,गरीब एवं किसान के उत्थान के लिए 135 योजनाएं गरीब शोषित वंचित पिछड़ों दलितों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए एक रोशनी बनकर कार्य किया। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ा। उन्होंने ने कहा कि टोपी पहने दाढ़ी रखने वाले गलत नहीं हो सकते, भगवा वस्त्र पहने और तिलक लगाने वाले गलत नहीं हो सकते क्योंकि पहले वह इंसान होते हैं फिर हैवान बनते हैं। यह सही निर्णय और माहौल बनाना यह गांव के प्रत्येक नागरिकों का धर्म ही नहीं कर्तव्य है। 2014 से पहले जाति धर्म संप्रदाय की राजनीति लोग तंग आ चुके थे। 2017 से पहले जो सरकार उत्तर प्रदेश में थी उनको डर था कि कहीं मोदी की योजनाओं को अगर हमने लागू कर दिया तो कहीं सब मोदी में ना हो जाए 2014 से लेकर 2017 तक गांव गरीब किसानों वंचित और शोषित और दलितों को केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रखा। आज हर गांव में किसान सम्मान योजना, उज्जवला गैस योजना,शौचालय,प्रधानमंत्री आवास योजना से गांव के गरीबों को सीधा लाभ मिल रहा है। हर मां बाप के सपने होते हैं कि अपने बच्चों को अच्छा स्कूल और गांव में सड़क बिजली पानी वाला इलाका हो उसके लिए जमीन पर कार्य करना होता है। भविष्य में जीतू या हारू लेकिन विकास का कार्य करने के लिए किसी भी प्रकार की भेदभाव या संप्रदाय का माहौल बनाकर गुंडागर्दी व भय का वातावरण बनाकर नहीं किया है। भाजपा का सच्चा सिपाही हूं सबका साथ सबका विश्वास के साथ चलने का भरोसा रखता हूँ। इसीलिए अब भविष्य में गांव वासियों को मौका मिलने जा रहा है। डबल इंजन की सरकार मोदी योगी के साथ ग्राम पंचायत के चुनाव में भी प्रधान और जिला पंचायत भाजपा के साथ तीसरा इंजन जोड़ देना,ट्रिपल इंजन बनकर सिर्फ विकास ही विकास होगा।
श्री सिंह ने कहा 2017 के चुनाव में आप लोगों के बीच में आया था। आप सब लोगों ने कहा था 30-35 सालों से जो विधायक प्रतिनिधि आते हैं बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन वास्तव में जमीन पर कभी कोई काम करने का प्रयास नहीं करते हैं आप भी वही करेंगे। मैंने आप लोगों के बीच में संकल्प लिया था कि वह गुंडागर्दी भय आतंक का वातावरण समाप्त करके एक विकास का वातावरण तैयार करूंगा जो पिछले 4 सालों में आप किसी भी सड़क से निकल कर देख सकते हैं। वैश्विक कोरोना महामारी के दौर पर एक वर्ष गुजर गए तो मैं 3 साल का ही समय मानता हूं।मुझे आप लोगों के द्वारा जो ऋण प्राप्त हुआ विश्वास और भरोसा रखियेगा। इंसान चाहे क्या नहीं कर सकता इंसान के हाथों में हुनर और कारीगर का एक बहुत बड़ा औजार है जो सही निर्णय लेकर प्रगति का रास्ता बना सकता है।
महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा विधानसभा शहर पश्चिमी एक विकास की नई पहचान का पटकथा लिख रहा है। पहले प्रयागराज में चंबल का क्षेत्र विधान सभा पश्चिमी कहलाता था आज प्रयागराज में सर्वाधिक विकास करने वाला विधानसभा के तौर पर एक आदर्श विधानसभा के रूप में बन रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी ने ईमानदारी के साथ पारदर्शिता के तहत हर वर्ग को देने का काम किया है।चौपाल कार्यक्रम में लगभग 562 प्रार्थना पत्र आए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही का निर्देश दिया है।
केंद्र सरकार की योजनाओं से बिहका पूरामुफ्ती में किसान सम्मान 427,प्रधानमंत्री आवास 51,फतेहपुर घाट में 89 और 16,भीखपुर मेड़वारा में 218 तथा 18 तथा केशवपुर में 120 किसान सम्मान तथा आवास 63 लाभान्वित परिवारों को माला पहनाकर सम्मानित किया सम्मानित होने वाले प्रमुख रूप से अब्बास हुसैन अकबरी बेगम अखलाक हुसैन अमित मिश्रा अनारकली अवध नारायण मालती नफीस मोहम्मद असलम पुष्पराज ढोला रामलाल मलखान सिंह फूलचंद पटेल नफीस अहमद अजय कुशवाहा शैलेंद्र सिंह पटेल अमर सिंह पटेल जगदीश चंद्र केसरवानी शांति देवी लक्ष्मी संगीता रामबाबू श्याम बाबू मदनलाल आदि रहे।
इससे पहले अचानक प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालय काठगांव में कक्षा 6 में बालिकाओं के कक्ष पहुँचे तो शकीला से सवाल पूछा अंग्रेजी पढ़ाया जाता है तो कविता सुनाओं कविता सुनाया,हिंदी पढ़ाया जाता है तो लड़कियों ने बताया कि सबसे ज्यादा हिंदी ही पढ़ाया जाता है,सामान्य ज्ञान भी तो पुष्पा ने तुरंत उत्तर दिया।विद्यालय के भवन,बिजली और पेयजल,शौचालय आदि व्यवस्था को देखा।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अखिलेश सिंह,महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, दीनानाथ कुशवाहा,राजू राय,चंद्र भूषण सिंह पटेल, अनिल कुशवाहा, पवन मिश्रा,राम नरेश पटेल,प्रीति पासवान, रामजी शुक्ला,पदुम जायसवाल,भूषण मिश्रा,राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, दिनेश तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858