प्रयागराज : मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने रेहणी-पटरी दुकानदारों के साथ किया संवाद

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को आनंद भवन के समीप रेहणी-पटरी दुकानदारों का कुशलक्षेप जाना एवं उनके साथ संवाद किया। इस अवसर पर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को सम्बोधित करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का दिन है कि आप लोगो से मिलने व संवाद करने का मौका मिल रहा है, इससे मुझे बहुत खुशी मिली है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने रेहणी-पटरी दुकानदारों की समस्याओं को समझते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरूआत कर उनके जीवन में बदलाव लाने का काम करते हुए तरक्की की राह दिखायी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आधार कार्ड से ही इस योजना के तहत बैंको से 10 हजार रू0 तक का ऋण मिल रहा है, इससे आप लोगो को अपना स्वरोजगार स्थापित करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत आप लोगो के द्वारा जैसे ही ऋण की प्रथम किश्त जमा कर दी जायेगी, तो आप ऋण की अगली किश्त बैंको से प्राप्त कर अपने कारोबार को बढ़ा सकते है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि अभी हाल में मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की गयी है। इसके अन्तर्गत गरीब कामगारों-मोची, नाई, मिस्त्री, खिलौने बनाने वाले, मछली का जाल बनाने वाले सहित कुल 18 तरह के काम करने वालो को इस योजना में शामिल किया गया है, जिनकों अपना काम शुरू करने के लिए प्रशिक्षित करने के साथ ही कम दर पर 1 लाख रू0 तक की ऋण की सुविधा प्रदान की जायेगी। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि गरीबों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनको आगे बढ़ाने व आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की गारंटी प्रधानमंत्री जी ने ली है। उन्होंने कहा कि रेहणी-पटरी वाले प्रधानमंत्री जी के परिवार की तरह है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान यह सुनिश्चित किया कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोए, इसके लिए उन्होंने फ्री राशन उपलब्ध कराया। मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी ने हर गरीब को पक्का मकान, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में जगह की कमी नहीं है। नगर निगम को ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा है, जहां पर वेण्डिंग जोन बनाये जा सकते है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना से लाभान्वित हो सके। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सभी से स्वच्छता के अपील करते हुए कहा कि सुंदरता स्वच्छता से होती है, इसमें आप रेहणी-पटरी वाले आगे बढ़कर सहयोग करें और अपने जनपद को स्वच्छ बनाये। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने रेहणी-पटरी वाले दुकानदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। लाभान्वित दुकानदारों के द्वारा बताया गया कि दुकान लगाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। इस योजना से हमें आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित लोगो को डेमो चेक भी प्रदान किया।
मा0 महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने तरक्की की राह पकड़ी है। अब गरीब आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलायी है, इसके लिए मैं मा0 प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि पहले रेहड़ी-पटरी के दुकानदार, नगर निगम को देखकर भाग जाया करते थे, लेकिन अब मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में रेहड़ी-पटरी वालों को वेण्डिंग जोन बनाकर उन्हें पक्का स्थान दिया जा रहा है, जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो। मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में समाज के अतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत रूप से पहुंच रहा है, जिससे उन सभी लाभार्थिंयों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है। इस अवसर पर मा0 विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858