जनपद प्रयागराज में आकाशीय विद्युत से दिनांक 11.07.2021 को तहसील सोरांव में 6 व्यक्तियों की, तहसील करछना में 2 व्यक्तियों की, तहसील बारा में 3 व्यक्तियों की व तहसील कोरांव में 3 जनपद मे कुल 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। तहसील सोरांव के ग्राम सुल्तानपुर में आरती कुमारी पुत्री वकील सरोज, ग्राम दादनपुर में रंजना यादव पुत्री राम खेलावन अहीर, ग्राम कमालपुर में संगीता देवी पुत्री अमरनाथ, ग्राम चकबाहर में कमलादेवी पत्नी किशोरीलाल अहीर, ग्राम मलाकबेला में मालती देवी पत्नी चैबे पासी तथा गीता देवी पत्नी वीरेन्द्र कुमार पासी को कोषागार के माध्यम से अनुग्रह धनराशि इनके वारिसानों को अंतरित कर दिया गया। आज दिनांक 13.07.2021 को माननीय सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल द्वारा उपजिलाधिकारी सोरांव के साथ उनके आश्रितों को अनुग्रह धनराशि 04-04 लाख रू0 का भुगतान प्रमाण पत्र तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी गई।
इसी प्रकार तहसील बारा के ग्राम करिया कलॉ में श्री कान्ता प्रसाद पुत्र इन्द्रभान ग्राम रेरा में विमलेश कुमार पुत्र मोरध्वज एवं ग्राम लोहगरा में श्री हरिश्चन्द्र उर्फ छोटू पुत्र किस्मत लाल बिन्द के आश्रितों को अनुग्रह धनराशि के रूप मे 04-04 लाख रू0 का भुगतान प्रमाण पत्र आज दिनांक 13.07.2021 को माननीय विधायक बारा श्री डॉ0 अजय कुमार द्वारा उपजिलाधिकारी बारा के साथ उनके आश्रितों को दिया गया तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी गई।
इसी प्रकार तहसील करछना के ग्राम रोकडी में श्री त्रिभुवन नाथ पुत्र राम लखन व ग्राम बेनीपुर परगना में श्री कृष्णानन्द पुत्र हीरालाल के आश्रितों को अनुग्रह धनराशि के रूप मे 04-04 लाख रू0 का भुगतान प्रमाण पत्र आज दिनांक 13.07.2021 को माननीय सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी के प्रतिनिधि श्री अभिषेक शुक्ला द्वारा जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री राजेश शुक्ला एवं तहसीलदार करछना के साथ उनके आश्रितों को प्रदान किया गया तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी गई।
इसी प्रकार तहसील कोरांव के ग्राम भगसेर मे श्री रामराज पुत्र छैलबिहारी, श्री पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र राजेश कुमार एवं ग्राम महुली में राम मूरत पुत्र बिन्द्रा प्रसाद के आश्रितों को अनुग्रह धनराशि के रूप मे 04-04 लाख रू0 का भुगतान प्रमाण पत्र आज दिनांक 13.07.2021 को माननीय विधायक श्री राजमणि कौल द्वारा उपजिलाधिकारी कोरांव के साथ उनके आश्रितों दिया गया तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी गई।
उपरोक्त चारों तहसीलों के सभी 14 मृतक के परिवारों को आपदा राहत धनराशि उनके खातों में अंतरित कर दी गयी है।