प्रयागराज :प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम अन्न महोत्सव के रूप में किया गया आयोजित


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 05.08.2021 को निःशुल्क राशन एवं बैग वितरण कार्यक्रम महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत जनपद के कुल 241745 लाभार्थियों के मध्य निःशुल्क राशन का वितरण किया गया जो कि वितरण की दृष्टि से प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुॅचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत गुरूवार को जनपद में आयोजित अन्न महोत्सवा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित प्रत्येक उचित दर दुकान पर 100 लाभार्थियों को 05 कि0ग्रा0 प्रति व्यक्ति की दर से निःशुल्क राशन एवं बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत जनपद में कुल 241745 लाभार्थियों को लाभान्वित कराया गया। जनपद के चुने गए 32 उचित दर विक्रेताओं पर मा0 जनप्रतिनिधियों, मा0 सांसद, मा0 सदस्य, विधान सभा/ विधान परिषद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत क्षेत्रीय सभासद तथा ग्राम प्रधान के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में, 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न, फोल्डर एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की ओर से एक पत्र (लिफाफा सहित) वितरित कराया गया। कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन विशेष रूप से किया गया। महत्वपूर्ण उचित दर दुकानों को फूल-मालाओं से सुसज्जित किया गया। प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु टेलीविजन सेट स्थापित किये गये। इस अवसर पर जनपद प्रयागराज के नोडल अधिकारी/ प्रमुख सचिव श्री सुधीर गर्ग, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरी निरन्तर भ्रमणशील रहकर अन्न वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाआंे का अनुश्रवण करते रहे।