प्रयागराज :महिलाओं से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों को त्वरित निस्तारित करने के मा. सदस्य राज्य महिला आयोग ने दिये सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से सर्किट हाऊस, प्रयागराज में महिला जन सुनवाई/समीक्षा बैठक श्रीमती अनीता सचान मा. सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे की गयी। साथ ही उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगो को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होंने विभिन्न माध्यमों से इस कार्यक्रम का जनहित मेें व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए कहा है। इसके उपरांत मा0 सदस्य ने पूर्व में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में प्रकरणों की स्थिति की अद्यतन स्थिति एवं कृतकार्यवाही के बारे में जानकारी ली। कुछ प्रकरणों के लम्बित रहने पर मा0 सदस्य ने कड़ी नाराजगी जतायी व सम्बंधित अधिकारियों को प्रकरणों को तत्काल निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा। मा. सदस्य ने महिला जन सुनवाई में आयी पीड़ित महिलाओं की शिकायती प्रार्थना पत्रों को देखा। उन्होंने पीडित महिलाओं से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए निस्तारित किया जाय। महिला जन सुनवाई में पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं को मा. सदस्य, राज्य महिला आयोग के समक्ष रखा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरण को लम्बित न रखा जाय बल्कि उसका मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
जनसुनवाई में दहेज, घरेलू हिंसा, मारपीट, रेप, जालसाजी, घर से बेदखल किये जाने से सम्बंधित मामले सुनवाई के लिए आए, जिसमें अपनी शिकायत लेकर आयी हुई परवीन पुत्री बफाती निवासी करेली ने घरेलू हिंसा व घर से बेदखल किये जाने की शिकायत की, जिसपर मा0 सदस्य ने जांच के निर्देश दिए। अनीता देवी निवासी प्रीतमनगर ने अपने पती डाॅ0 राघवेन्द्र यादव पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा उन्हें व उनकी बेटी के साथ मारपीट करते है साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाते भी है, जिसपर मा0 सदस्य ने सम्बंधित मामले की जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। रेनू सिंह निवासी मम्फोडगंज के द्वारा मकान मालिक पर उत्पीड़न करने की शिकायत की। इसके साथ ही रजनी पती शुभन निवासी महेवा नैनी ने अपने ज्येठ द्वारा प्रताड़ित करने व घर में न रहने देने की शिकायत की गयी, जिसपर मा0 सदस्य ने सम्बन्धित थाने के अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आये हुए प्रकरणों में कुछ प्रकरणों में सम्बन्धित थानों द्वारा एफआईआर न दर्ज करने पर नाराजगी जतायी। महिला जन सुनवाई में कुल एक दर्जन से अधिक प्रकरण सुनवाई के लिए आयें, जिनमें से कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। महिला आयोग की जनसुनवाई में एसीएम चतुर्थ डाॅ0 कंचन, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858