प्रयागराज : फूलपुर के बगई खुर्द नेशनल हाईवे के बगल लल्लू एंड संस के बांस बल्ली के गोदाम में अचानक दोपहर 2:00 बजे के करीब आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि उसको बुझा पाना मुश्किल हो रहा था मौके पर स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड जब तक आती तब तक गोदाम में रखे सभी बल्ली और बांस जलकर राख हो गए थे|
प्रयागराज: नेशनल हाईवे के बगल लगी भीषण आग
