,
कोरांव /प्रयागराज : ग्राम मझिगवा निवासी बिजय कुमार कुशवाहा पुत्र रामदास कुशवाहा ने थाना कोरांव प्रयागराज मे दि0 20/06/2021 को उपस्थित होकर इस आशय का मौखिक व लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी पत्नी संजू देवी कुशवाहा कद 05 फिट, 01 इंच, रंग गेहुवाँ अपने दो बच्चों अभय कुमार कुशवाहा उम्र 06 वर्ष, कुमारी बिंदू कुशवाहा उम्र 04 वर्ष के सांथ कुछ दिन पहले नाराज होकर घर से अपने मायके चली गई थी फिर वंहा से अपनी छोटी बहन के यंहा ग्राम पसना प्रयागराज के गई थी जँहा से उसने फोन पर मुझसे बात भी की थी और कहा था कि मै एक दो दिन में वापस घर आ जाऊंगी लेकिन दि0, 17/06/2021 को अपनी बहन से बताई कि मै अपने घर जा रही हू इतना कहने के बाद ही उपरोक्त दि0 को सुबह 06 बजे ही वंहा से चल पड़ी फिर 09 बजे साली ने फोन कर बताया कि दीदी अभी कपड़े ले रही हैं फिर जायेगी तो मैने कहा कि उसको किसी के सांथ भेजना चाहिए तो साली ने बताया कि अपने देवर के सांथ भेज रही थी तो उसने सांथ जाने के लिए मना कर दिया और कहा कि मै अकेली आई हू और अकेली ही जाऊंगी और अभी तक घर नही पहुंची हर संभावित जगह पर खोज बीन किया किंतु पता नहीं चला जिससे अनहोनी की संका बस थाना कोरांव प्रयागराज मे गुम शुदी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है और हर संभावित जगह पर खोज बीन जारी है l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858


Block Title

Title
Short Description
