प्रयागराज : जिले के हाटा गाँव तथा बगल के गाँव के किसानों के खूंन पसीने से तैयार की जा रही खेती को आवारा पशुओं द्वारा नष्ट किया जा रहा है. किसान अपनी जान की परवाह किये बिना बरसात के मौसम में भी आधी आधी रात तक खेत की रखवाली करने के लिए मजबूर है, जबकी रात में आज कल जहरीले जंतु के काटने का भय रहता है. जिससे गुस्साए न जाने किस गाँव के किसानों ने रात में आज से लगभग तीन दिन पहले एक गौ बंसीय को हाटा गाँव के पंजाब नेशनल बैंक के बगल में पुलिया के किनारे बिद्युत के पोल में रस्सी से बांधकर भूंखो मरने के लिए छोड़ गए.