प्रयागराज): किसानों ने खोला विपणन निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा

कोरांव (प्रयागराज) महीनों से धान से भरे ट्रैक्टर लेकर केंद्र पर डटे किसानों का सब्र आखिर कार टूट गया, अब जब धान की खरीद के लिए शासन द्वारा नियत तिथि 28 फरवरी में महज 3 दिन बाकी है. किसान अपने ट्रैक्टर केंद्र से हटाकर तहसील पर पहुंच गए किसानों ने वरिष्ठ विपणन निरीक्षक आशीष मणि त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध जांच और कार्रवाई की मांग की है.
भारतीय किसान संघ लोक शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे किसानों ने विपणन निरीक्षक सहित अन्य केंद्रों की क्रय नीतियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की केंद्र पर पहुंचे कामता प्रसाद ,सोनपत्ती देवी, राजकली ,श्याम जीत हरिहर प्रसाद निवासी रवनिया दूधनाथ तथा मुन्नीलाल निवासी पिपराव सूत्रों ने बताया कि उनके धान की खरीद अब से लगभग 2 महीने पूर्व की जा चुकी है. केंद्र द्वारा उन्हें पावती पत्र भी दिया जा चुका है. बावजूद इसके अब तक भुगतान तो दूर उनकी खरीद का मैसेज भी उनके मोबाइल में नहीं आया है . इसी प्रकार धान से लदे ट्रैक्टर लेकर तहसील पर पहुंचे अवधेश प्रसाद मिश्र ,आकाश मिश्रा, विकास मिश्रा निवासी गणभगेसर, आशीष सिंह, कृपाशंकर सिंह, राजकुमारी निवासीगण नगरी का पूरा आदि किसानों का कहना है कि वे लगभग 2 महीने से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. केन्द्र पर बिचौलियों का धान तो खरीदा जा रहा है, जबकि उनके ऊपज को कोई पूछ नहीं रहा है.
द दस्तक 24
सुन्दर लाल
मो0 9792546868