प्रयागराज जनपद के तहसील कोरांव के ब्लाक मांडा व थाना क्षेत्र मांडा के अंतर्गत हाटा चौराहे पर उपरौध क्षेत्र के करीब 80 गांव के किसानों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन कर दि0, 12.11.2022 को दीपावली ना मानने का निर्णय लिया गया है। जिसका मुख्य उदेश्य है कि उपरौध रजवाहा नहर में पानी न आने की वजह से किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है लगभग 80 गाँव के किसान भुखमरी के कगार पर हैं। क्योंकि बरसात न होने के कारण धान की भी रोपाई कुछ किसानो ने किसी किसी तरह किया किसानो के हजारो रूपये बर्बाद हो गये और धान की फसल सूख गई और अब गेहूं ,चना ,मसूर की भी बुवाई नहीं हो पा रही है जिससे किसान भूखो मरने के कगार पर आ गए हैं। जिसके वजह से करीब 80 गांव के किसानों ने धरना प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया है। जिसकी सूचना इमेल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, माननीय सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ, कृषि निदेशक लखनऊ, उपर कृषि निदेशक लखनऊ, मुख्य अभियंता सिचाई विभाग, प्रमुख सचिव सिचाई विभाग, जिलाधिकारी प्रयागराज, कृषि निदेशक प्रयागराज, कृषि अधिकारी प्रयागराज, अधिशाषी अभियंता बेलन नहर प्रखण्ड आदि अधिकारियों को दे दी गई है। धरना प्रदर्शन को उपरौध क्षेत्र के किसान राज बहादुर सिंह पटेल , राम बहादुर सिंह पटेल, बिजय बहादुर सिंह पटेल व अन्य अन्य सैकड़ो क्षेत्रीय किसानो द्वारा किया गया है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858