जिसके दृष्टिगत दिनांक 31 जनवरी 2025 को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन की अध्यक्षता में तथा पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में परेड स्थित रिज़र्व पुलिस लाइंस में एक उच्चस्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई।इस बैठक में मेला क्षेत्र के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी शामिल हुए।गोष्ठी के दौरान सभी अधिकारियों को बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान कानून -व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ब्रीफिंग की गयी तथा घाटों पर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा बलों की तैनाती, निगरानी व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी निगरानी, एंटी-टेरर स्क्वाड एवं आपदा प्रबंधन बल को भी अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए यातायात प्लान को अपडेट करते हुए डायवर्जन लागू किया गया तथा पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। घाटों पर एनडीआरएफ और गोताखोर दल तैनात किए गए हैं, जो लगातार सतर्क रहेंगे। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एंबुलेंस, अस्थायी अस्पताल एवं मेडिकल टीमों को तैयार रखा गया है।श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और मेले को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858