प्रयागराज: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा सौपा गया ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र


प्रयागराज : जिला के तहसील कोरांव मे आज दिनांक 06/10/2020 को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र उपजिला धिकारी कोरांव के कार्यालय के सामने शोसल डिस्टेनशिंग का पालन करते हुए शांति पूर्ण तरीके से बैठ कर अपना ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र जो इस प्रकार है1,राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाय2,ब्लाक, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकारों को मान्यता प्रदान की जाए तथा स्वास्थ, चिकित्सा व परिवहन की सुबिधा मुफ्त की जाए, तथा प्रति माह सम्मान जनक मानदेय की ब्यवस्था की जाए3, पत्रकार की हत्या या अन्य आकस्मिक निधन पर कम से कम 25 लाख रु0 की मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारीनौकरी दी जाय4, 25 वर्ष पत्रकारिता अवधि पूरी होने पर या 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर गुजारा भत्ता के रूप मेंकमसेकम10000 रु0 महीने पेंशन दी जाय 5, किसी भी पत्रकार केऊपरपरिवादकायम करने से पहले क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से जाँच अवस्य कराई जाय 6आवास हींन गरीब पत्रकारों को समाज के दूसरे पात्र ब्यक्तियों की तरह आवास मुहैया कराया जाय7, प्रदेश के सभी ग्रामीन पत्रकारों का कम से कम दस लाख का सामूहिक बीमा कराया जाय 8, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पत्रकार पदाधिकारियों को भी जिले के स्थाई समिति मे सामिल किया जाय 9, उत्तर प्रदेश की प्रदेश मान्यता नियमावली मे संशोधन कर तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी दी जाय जिला स्तर की मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दी जाती हैं 10, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सभी इच्छुक सदस्यों को सस्त्र लाइसेंस मुहैया कराया जाय 11, किसी भी पत्रकार के ऊपर हमला होने पर आरोपी को बिना जाँच के sc, st, के तरह ततकाल गिरफ़्तारी की जाए, आदि मांगो का ज्ञापन उपजिलाधिकारी/तहसील दार की अनुपस्थिती मे उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि कानूनगो श्री पाठक जी को सौपा गया, जिसमे निम्नलिखित ब्यक्ति उपस्थित रहे, रोहित कुमार सिंह (अध्यक्ष) कोरांव नरेंद्रदेव मिश्र उपाध्यक्ष उमाशंकर कुशवाहा तहसील प्रभारी कोराव शिवनारायण साहब लाल कुशवाहा मीडिया प्रभारी कोराव राम मूर्ति शुक्ल खुर्सीद आजम आदि सैकड़ो की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।