प्रयागराज: बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध रोकने व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक यमुनापार तथा क्षेत्राधिकारी मेजा के आदेश के अनुपालन में थाना प्रभारी मांडा महेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम उ0नि0 प्रीत कुमार पांडे, उ0नि0 आशीष कुमार राय, उ0नि0, सुभाष सिंह यादव, हे0 का0 काशीनाथ सिंह चंदेल, हे0 का0 परवेज अहमद तथा का0 गोपी नाथ सिंह चाहर के सांथ मिलकर सघन चेकिंग के दौरान आगामी विधान सभा चुनाव के मद्दे नज़र शराब और परिवहन बिक्री करने वालो तथा ATM मशीनों के आस पास घूमने वाले संदिग्ध लोगों उपर पैनी नजर रखते हुए सघन चैकिंग के दौरान दि0, 0i8/02/2022 को समय 19:45 बजे गाड़ीवान मुहल्ला भारतगंज थाना क्षेत्र मांडा प्रयागराज से शुभम यादव पुत्र मानिकचंद निवासी खुदीपुर पोष्ट बिउर थाना हंडिया उम्र करीब 21 वर्ष, राहुल गौतम पुत्र कमलेश गौतम निवासी ग्राम ,पोष्ट, रावतपुर थाना हंडिया प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष तथा विवेक तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी बिउर सैदाबाद थाना हंडिया प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त ATM मशीन से सीधे साधे लोगों को उल्टी सीधी बात समझाकर उनका ATM बदल कर पैसों के गमन करने का काम किया करते थे उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के बिरुद्ध जनपद प्रयागराज सहित अन्य जनपदों मे भी दर्जनों वाद पंजीकृत है अभी गिरफ्तार अभियुक्त शुभम यादव के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर बरामद किया गया गिरफ्तार उक्त अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0 43/22 धारा 3/25 पंजीकृत कर अन्य उपरोक्त गिरफ्तार दो साथीयों के ऊपर सम्बंधित बिधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858
Good news