प्रयागराज
पांच साल से ऊपर लम्बित राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश
श्री संजीव मित्तल, मा0 अध्यक्ष राजस्व परिषद उ0प्र0 की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में राजस्व कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में रियल टाइम खतौनी, स्वामित्व योजना, लम्बित राजस्व वादों के निस्तारण, खारिज-दाखिल, सीमांकन, वरासत सहित अन्य राजस्व से सम्बंधित विषयों की प्रगति के सम्बंध में विस्तार से बिंदुवार समीक्षा की गयी। मा0 अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने राजस्व से सम्बंधित अधिकारियों को रियल टाइम खतौनी के कार्य को तेजी से कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने प्रत्येक तहसीलों में चार कम्प्यूटर आपरेटर की तैनाती सुनिश्चित करते हुए रियल टाइम खतौनी के कार्य को शीघ्रता से कराये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने रियल टाइम खतौनी के बारे में जानकारी दिए जाने के लिए मास्टर टेªनर से प्रशिक्षिण भी कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए उपस्थित राजस्व अधिकारियों को राजस्व से सम्बंधित वादो को शीघ्रता से निस्तारित करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को पांच साल से ऊपर के लम्बित राजस्व वादो को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने दाखिल-खारिज से सम्बंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के लिए कहा है।
मा0 अध्यक्ष ने निर्विवादित वरासत से सम्बंधित प्रकरणों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने सीमांकन एवं धारा-24 से सम्बंधित प्रकरणों को भी प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए कहा है। स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष ने पड़ताल के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए खतौनी के कार्य को शीघ्रता से कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने मा0 अध्यक्ष राजस्व परिषद को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो भी दिशा-निर्देश दिए गए है, उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री सुजीत कुमार, जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती श्रुति, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री नितिन बंसल सहित अपर जिलाधिकारीगण, उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
सुन्दर लाल
जिला संवाददाता प्रयागराज,मो0 9792546868
द दस्तक 24