मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड, विकास कार्यों के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बातचीत करके फीडबैक भी लेने के लिए कहा है। जमीन से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर जाकर दोनो पक्षों को सुनते हुए नजरी नक्शा बनाकर प्रकरण को निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर कटेगरी में नहीं होना चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में डिफाल्टर पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
मण्डलायुक्त ने पुलिस विभाग, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने कार्य स्थल पर ही निवास करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यदि कोई अधिकारी यदि अपने कार्यस्थल पर निवास करते हुए नहीं पाया गया, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस एवं प्रतिदिन की जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को मुलाकाती रजिस्टर में दर्ज कराते हुए शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सभी पशुचिकित्साधिकारियों को दिया है। उन्होंने हरे चारे की बोआई के लिए गोवंश आश्रय स्थलों के आस-पास चिन्हित भूमि पर बोये गए हरे चारे के प्रतिशत की जानकारी लेते हुए शत-प्रतिशत हरा चारा बोये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने छुट्टा गोवंशों को शत-प्रतिशत रूप से गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा-चारा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ गोआश्रय स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था व किसी भी दशा में जल-जमाव न होने देने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सम्बंधित उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलों में बनाये जा रहे वृहद गोशालाओं का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ लाभार्थिंयों को मिलने वाले इंसेन्टिव का भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से बैठक करते हुए आशा/एएनएम सहित सभी कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के साथ-साथ आशाओं का भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने हेपेटाइटिस बी तथा अन्य बीमारियों से बचाव हेतु शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले जो बच्चे टीकाकरण से छूट गये हो, उनका अभियान चलाकर टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। केन्द्रों पर तौल मशीन, आवश्यक दवाएं सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है।
मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होंने सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्व की स्थिति में सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण भी कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए फर्टिलाइजर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने के साथ-साथ नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी पहुंचाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने नैनो यूरिया की खपत के बारे में जानकारी लेते हुए उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे किसान अधिक से अधिक उसका प्रयोग करें।
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने विभाग के द्वारा योजनाओं से सम्बंधित कार्यों के लिए पैसा जमा किए जाने के पश्चात तत्काल विद्युत कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि विभाग के द्वारा पैसा जमा किए जाने के बावजूद भी यदि विद्युत कनेक्शन देने में लापरवाही पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने स्कूल चलो अभियान के तहत नए पंजीकृत छात्रों की संख्या के बारे में प्राप्त करते हुए कहा, चूंकि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को सभी विषय पढ़ाने पढ़ते है, अतः ऐसे शिक्षकों को चिन्हित किया जाये, जिन्हें अपने विषय के अतिरिक्त अन्य विषयों के शिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता है, उनका प्रशिक्षण कराया जाये।
मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटित किए जाने के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने तालाबों का शत-प्रतिशत पट्टा शीघ्रता के साथ कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने नगर निगम को शहर में लगायी गयी होर्डिंगों का निरीक्षण करते हुए बिना अनुमति के लगायी गयी होर्डिंगों को चिन्हित करते हुए उनको हटाये जाने की कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा अनुमति प्राप्त होर्डिंगों पर बार कोड या कोई अन्य पहचान चिन्ह अंकित कराया जाये, जिससे कि यह जानकारी हो सके कि उक्त होर्डिंग नगर निगम के द्वारा अनुमति प्राप्त है या नही। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित मण्डलीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड/विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
कर करेत्तर की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने एवं आर0सी0 वसूली के सम्बंध में कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने चकबंदी से सम्बंधित प्रकरणों का स्थानीय स्तर पर कैम्प लगाकर निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती सी इंदुमती, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन, जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारीगणों सहित सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858