प्रयागराज-जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत मंडी स्थल पर बनाए गए पोलिंग पार्टी रवाना स्थल और मतगणना स्थल पर की गई तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया ?

जिलाधिकारी ने मतदान दिवस के पूर्व पोलिंग पार्टियों के रवाना हेतु स्थल पर की गई व्यवस्था, मतदान के पश्चात स्ट्रॉन्ग रूम में ई0वी0एम0 मशीनो के रखे जाने की व्यवस्था, वहां पर सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता को देखा और आवश्यक निर्देश दिये हैं l उन्होंने पार्टी रवानगी स्थल पर साईनेज, पानी, प्रकाश, साफ-सफाई , मोबाइल टॉयलेट्स, एम्बुलेंस व मेडिकल संबंधित व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं l जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर मतगणना हेतु की जा रही तैयारी को निरीक्षण किया और वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं l

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858