प्रयागराज – जिलाधिकारी ने उपजिधिकारीयों व कार्यदाई संस्थाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

प्रयागराज

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में उपजिलाधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में प्रगति कम पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सेक्रेटरी व एडीओ पंचायत यदि शिथिलता बरते तो, उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कायाकल्प कार्यक्रम में और तेजी लाने के लिए कहा है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लगातार विद्यालय का निरीक्षण करते रहने व उसकी अद्यतन प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा है। सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सुबेदारगंज सेतु के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को शीघ्रता के साथ पूरा कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराये जा रहे नई सड़कों के निर्माण व सड़कों के अनुरक्षण कार्यों में प्रगति लाते हुए सम्बंधित अधिकारियों को इन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रधानाचार्य आईटीआई को छात्रों का पंजीकरण बढ़ाते हुए छात्रों की टेªनिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा सेंटर बनाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के हरे चारे की व्यवस्था के लिए सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को ग्राम समाज की जमीन में अवैध कब्जे को खाली कराने साथ ही गौशालाओं का नियमित निरीक्षण भी करते रहने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए आए हुए आवेदनों का शीघ्रता के साथ सत्यापन कराते हुए लाभार्थिंयों को योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए कहा है। जगतपुर में बन रहे आरओबी के कार्य में अतिक्रमण के कारण व्यवधान होने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम फूलपुर को शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने तथा कार्य को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने एसडीएम फूलपुर को इब्राहिमपुर से बनाये जा रहे सम्पर्क मार्ग में भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। हेट्टापट्टी में मार्ग चौड़ी करण के कार्य में अतिक्रमण के कारण आ रहे व्यवधान को शीघ्रता से दूर कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कांशीराम आवास योजना में अवैध कब्जा करने वालो को चिन्हित कर उसे खाली कराये जाने के लिए कहा है। जसरा बाईपास के लिए अधिग्रहण के कार्य मे तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है साथ ही किसानों को उनकी अधिग्रहीत जमीनों का समय से भुगतान सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है, जिससे किसानों को असुविधा न होेने पाये। जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 से जुड़े कार्यों को सभी अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुन्दर लाल