प्रयागराज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल ने श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान , गुफा, हेलीपैड, पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर वहां पर हुए सौंदर्यीकरण , सुदृढ़ीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

प्रयागराज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल ने माननीय विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या व माननीय विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद के साथ श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान , गुफा, हेलीपैड, पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर वहां पर हुए सौंदर्यीकरण , सुदृढ़ीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं l जिलाधिकारी ने श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान में बेहतर साफ- सफाई की व्यवस्था करने के लिये कहा है l उन्होंने पार्किंग स्थान पर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग किए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि निषादराज उद्यान में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए आवश्यक सभी प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिए जाए l श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज पार्क एवं राम घाट पर प्रकाश व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है l उन्होंने उद्यान में सौंदर्यीकरण हेतु लगाए गए पौधों की बेहतर देखभाल करने के लिए कहा है Iइस अवसर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे l

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment