जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत संगम सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि होलिका दहन स्थल का निरीक्षण कर ले तथा जहां पर भी कोई समस्या आ रही है, उसका निस्तारण समय से करा लें तथा होलिका दहन स्थलों पर लेखपालों की ड्यूटी लगायी जाये। अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक भी सुनिश्चित करा लें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर है, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हे तत्काल बदल दे। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है कि संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहीं पर भी अवैध शराब आदि की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई, छिड़काव तथा पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त करा ली जाये तथा नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी भी ये सुनिश्चित कर लें कि साफ-सफाई, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने अभिहित अधिकारी (फूड आफिसर) को निर्देशित किया है कि त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखे, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, समस्त अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
One Thought to “प्रयागराज: जिलाधिकारी ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की बैठक”
Comments are closed.
Nice