प्रयागराज- जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पर साफ-सफाई विद्युत पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

प्रयागराज

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत मुण्डेरा मण्डी में वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत मुण्डेरा मण्डी में वेयर हाउस, ईवीएम को जमा करने के पश्चात रखने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम, चिन्हित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत व पीडब्लूडी, मण्डी सचिव व अन्य सम्बंधित अधिकारियों से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों के जमा करने, जमा करने के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की व्यवस्था व मतगणना स्थल, साफ-सफाई, विद्युत, पार्किंग की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मतदान के पश्चात मतदान कर्मिंयों के द्वारा जमा की जाने वाली ईवीएम मशीनों को जमा करने के लिए प्रत्येक टेबल पर अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी व उनके बैठने के स्थान, जमा स्थल पर कारपेट बिछाने, बैरिकेटिंग, प्रत्येक काउंटर पर जमा होने वाली वार्ड वाइज सूची तथा साइनेज लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने ईवीएम जमा करने के पश्चात प्रत्येक वार्ड की बूथ वाइज महापौर एवं पार्षदों की ईवीएम को एक साथ कंट्रोल रूम की फर्श पर अंकित क्रमांक के अनुसार निर्धारित स्थान पर रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों से कहा है। उन्होंने स्ट्रांग रूम में अंकित निश्चित क्रमांक पर एक ही बूथ की महापौर व पार्षद की ईवीएम पर अलग-अलग रंग के स्टीकर लगाने हेतु निर्देश दिया है, जिससे कि उनकी अलग-अलग पहचान स्पष्ट रहेे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा को लगाने वाले स्थानों को चिन्हित करने व मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने तथा वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व व अधिशाषी अभियंता से मतगणना स्थल, मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए मतगणना टेबलों की संख्या व अरेजमेंट, मतगणना अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था, मतगणना एजेंट के बैठने हेतु स्थान, बैरिकेटिंग, प्रकाश, पंखा, पानी की व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, मीडिया, राजनैतिक पार्टिंयों के प्रत्याशियों हेतु बैठने के स्थान की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने सर्वप्रथम एक मतगणना स्थल का माॅडल बनाने के लिए भी कहा है, जिसमें आवश्यक सुधार कर उसी के अनुरूप अन्य मतगणना स्थल बनाये जा सके।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को मतदान के उपरांत मुण्डेरा मण्डी में ईवीएम को जमा करने के लिए आने वाले वाहनों, अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग व मतगणना के दिन आने वाले वाहनों हेतु यातायात की सुगम व्यवस्था व पार्किंग की व्यवस्था कराये जाने हेतु प्लान तैयार किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने मतगणना के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था हेतु वैकल्पिक रूप से जनरेटर की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों व मण्डी सचिव को मुण्डेरा मण्डी में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल व आस-पास की गंदगी को साफ कर मण्डी परिसर को स्वच्छ बनाने व आवश्यक मरम्मत कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मिंयों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने, ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने के लिए कहा है। उन्होंने मुण्डेरा मण्डी में मैप के अनुसार रूट चार्ट बनाने व बैरिकेटिंग की अच्छी व्यवस्था किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर मण्डी, नगर निगम, विद्युत विभाग, लोक निर्माण आदि विभागों के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुन्दर लाल

जिला ब्यूरो प्रयागराज,मो0 9792546868

द दस्तक 24