प्रयागराज- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संविदा तृतीय श्रेणी आउटसोर्सिंग चतुर्थ श्रेणी आउटसोर्सिंग चौकीदार व सफाई कर्मचारी के पद पर आवेदन आमंत्रित

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज में संविदा तृतीय श्रेणी, आउटसोर्सिग चतुर्थ श्रेणी, आउटसोर्सिग चौकीदार व सफाई कर्मचारी के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। उन्होंने बताया है कि उपरोक्त पदों हेतु अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 10.08.2024 तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज में जमा कर सकते है।
ए0डी0आर0 केन्द्र, प्रयागराज में रिक्त आउटसोर्सिंग चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी के 1-1 पदों के लिए निर्धारित अर्हता के अनुसार अभ्यर्थी की आयु दिनांक 31.07.2024 तक 18 से 30 वर्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थीं कक्षा-8 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। चौकीदार पद हेतु 5 हजार रूपये तथा सफाई कर्मचारी पद हेतु 2 हजार रूपये प्रतिमाह मासिक मानदेय निर्धारित है।
ए0डी0आर0 केन्द्र, प्रयागराज में रिक्त संविदा तृतीय श्रेणी के 2 पदों के लिए निर्धारित अर्हता के अनुसार अभ्यर्थी की आयु दिनांक 31.07.2024 तक 18 से 30 वर्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थीं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसके पास NIELIT द्वारा प्रदत्त DOECC या CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही टंकण ज्ञान (हिन्दी 25 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी 30 शब्द प्रति मिनट) होना चाहिए। रिक्त संविदा तृतीय श्रेणी के 2 पदों के लिए 10730 रूपये प्रतिमाह मासिक मानदेय निर्धारित है।
ए0डी0आर0 केन्द्र, प्रयागराज में रिक्त आउटसोर्सिग चतुर्थ श्रेणी के 2 पदों के लिए निर्धारित अर्हता के अनुसार अभ्यर्थी की आयु दिनांक 31.07.2024 तक 18 से 30 वर्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थीं हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। रिक्त आउटसोर्सिग चतुर्थ श्रेणी के 2 पदों के लिए 8350 रूपये प्रतिमाह मासिक मानदेय निर्धारित है।

रिपोटर – सुन्दर लाल

मोo 9792546868