प्रयागराज-जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

प्रयागराज-जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की दिनांक 28/10/2023 को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का प्रतिदिन जनपद में 10,000 गोल्डन कार्ड तथा प्रति ब्लॉक 500 गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में शंकरगढ़, सोरांव, हंडिया, करछना एवं जसरा ब्लॉक में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति अत्यंत निम्न रहने पर उक्त ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षकों एवं बीडीओ की पूर्व में रोके गए वेतन को उपलब्धियों में सुधार होने तक निर्गत नही करने का निर्देश दिया गया। जेएसवाई, टीकाकरण, HWC कार्यक्रम, परिवार नियोजन आदि कार्यक्रमों सहित आवश्यक कार्यों की शासन से जारी दिशानिर्देश के अनुसार करने की अनुमति भी प्रदान किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी, समस्त एसीएमओ/ डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, समस्त चिकित्सा अधीक्षक आदि ने भाग लिया।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858