प्रयागराज जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों में हुई त्रुटियों को छात्र के लाॅगिन पर प्रदर्शित किया जाना व छात्रों द्वारा त्रुटियों को ठीक करने की तिथि शासन द्वारा 12 फरवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है एवं छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र में हुयी त्रुटियों को ऑनलाइन सुधार कर हार्ड काॅपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना। छात्रा/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन पत्रों की हार्ड काॅपी एवं संलग्न अभिलेख को छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आॅनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 17 फरवरी, 2024 निर्धारित की गयी है।

अतः निःशुल्क प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि छात्र/छात्रायें दिनांक 15 फरवरी, 2024 तक अपने ऑनलाइन आवेदन में हुयी त्रुटियों को दूर कर आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी संलग्नकों सहित अपने शिक्षण संस्था मंे प्रत्येक दशा में जमा कर दें। तथा शिक्षण संस्थायें छात्रों के हार्ड काॅपी का मिलान कर दिनांक 17 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक दशा में छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों को पुनः अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। यदि उक्त निर्धारित समयान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन पत्रों में प्रदर्शित हो रही त्रुटियों को आॅन-लाइन ठीक नहीं किया जाता है तथा शिक्षण संस्थान द्वारा उक्त छात्रों के आवेदन पत्र को पुनः अग्रसारित नहीं किया जाता है एवं पात्र छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित होते है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र/शिक्षण संस्था की होगी।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858