जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राम औतार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत 10 नग दोना-पत्तल मशीन एवं 8 नग पापकार्न मेकिंग मशीन वितरण किये जाने हेतु प्राप्त हुये थे जिनके वितरण का कार्यक्रम जिला ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज में किया गया। इस टूल किट्स वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मा0 सदस्य श्री रमाशंकर शुक्ल द्वारा आधुनिक पापकार्न मशीन तथा मोटराइज्ड दोना-पत्तल मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्य अतिथि जी ने अपने सम्बोधन में लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अति पिछड़े वर्गो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये कृत संकल्पित है। आज प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लाभार्थी दिवाली के इस शुभ अवसर पर अपने इस व्यवसाय के माध्यम से खुशहाल दिवाली मनाने में कामयाब होंगे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ श्रीमती आरती देवी गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, आकाश सोनी, वीरेंद्र कुमार, गंगादीन गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, मजनू, शंकर लाल गुप्ता क® पापकार्न मेकिंग मशीन व राम चन्द्र मौर्या, शिवम श्रीवास्तव, अशोक कुमार मौर्या, रविन्द्र नाथ, संजय कुमार, वेदानन्द विश्वकर्मा, सत्येन्द्र कुमार, आकाश कुमार व मुसहर जाति के इन्दो देवी व मौजी लाल मुसहर को दोना-पत्तल मशीन वितरित की गयी। इस अवसर पर विभाग के श्री राकेश मोहन गुप्ता, श्री राम करन दुबे, श्री ओ.पी. मौर्या, श्री सुनील कुमार, श्री राधेश्याम गौतम, श्री अनिल कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।
सुंदरलाल जिला संवाददाता प्रयागराज