प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री ने श्रृंगवेरपुर धाम मे पांच दिवसीय में राष्ट्रीय रामायण मेले का दीप प्रज्वलन कर किया शुभारम्भ

श्रृंगवेरपुर धाम में शुक्रवार को 5 दिवसीय 33वें राष्ट्रीय रामायण मेले का मा0 उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, जगतगुरू रंगरामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज, प्रख्यात कथावाचक श्री देवकी नन्दन ठाकुर जी महाराज, मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग उ0प्र0 शासन डाॅ0 संजय कुमार निषाद, पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार श्री मुख्तार अब्बास नकवी, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ0 बालकृष्ण पाण्डेय, महामंत्री श्री उमेश चन्द्र द्विवेदी सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम एक ऐतिहासिक एवं हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई धरती है। उन्होंने कहा कि यह धरती सामाजिक समरसता की एक मिसाल है। सरकार के द्वारा सांस्कृतिक विरासत वाले स्थलों को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। श्रृंगवेरपुर धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार रामराज की संकल्पना का अनुसरण करते हुए ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’’ के सिद्धांत पर कार्य करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के पात्र लोगो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करा रही है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, युवाओं एवं महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प है तथा इनके लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने श्रृंगवेरपुर धाम के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह स्थान रामराज की संकल्पना का सार्थक सबक है, जहां से भगवान श्रीराम ने समरसता का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने क्राइम फ्री, कमीशन फ्री एवं करप्शन फ्री की व्यवस्था की सौगात दी है जिसके बदौलत हमारा देश बड़े से बड़े संकटों का सामना करने में समर्थ हो सका है। मा0 मंत्री मत्स्य विभाग डाॅ0 संजय कुमार निषाद ने श्रृंगवेरपुर धाम के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह धरती सामाजिक समरसता की एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि श्रंृगवेरपुर धाम के विकास के लिए सरकार के द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के पात्र लोगो को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करा रही है। इस अवसर पर प्रख्यात कथावाचक श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने श्रृंगवेरपुर धाम के ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह वह स्थान है, जहां भगवान श्रीराम ने यह संदेश दिया कि कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है, जिनके ह्रदय पवित्र होते है, हम उनको अपना मित्र बना सकते है और उन्हें गले लगा सकते है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय रामायण मेला से सम्बंधित स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
इसके पूर्व मा0 उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, मा0 मंत्री मत्स्य विभाग डाॅ0 संजय कुमार निषाद, मा0 सांसद केशरी देवी पटेल, प्रख्यात कथावाचक श्री देवकी नन्दन ठाकुर जी महाराज, श्री अतुल जी महाराज ने अन्य साधु महात्माओं के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का पूजन एवं आरती की। कार्यक्रम का संचालन रामायण मेला समिति के महामंत्री श्री उमेश चन्द्र द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रभाशंकर पाण्डेय, गंगापार की भाजपा अध्यक्ष श्री अश्वनी दुबे, राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाण्डेय, महामंत्री श्री उमेश चन्द्र द्विवेदी, श्री जे0एन0 यादव, श्री सियाराम अन्य गणमान्य लोगो के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सुंदरलाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868